Sunday, December 22, 2024
Latest:
Technology

हीरो डेस्टिनी LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आएगा:लंबी सीट और अपडेटेड इंजन भी मिलेगा, होंडा एक्टिवा 125 को टक्कर देगा

Share News

हीरो मोटोकॉर्प कल यानी 7 सितंबर को भारतीय बाजार में डेस्टिनी 125 स्कूटर का फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले टू-व्हीलर मेकर कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीजर जारी किए हैं। टीजर के अनुसार, स्कूटर के LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और लंबी सीट मिलेगी। इसके अलावा अपकमिंग हीरो डेस्टिनी 125 एक्सट्रीम में कई नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ स्टाइलिंग में भी सुधार देखने को मिलेगा। अपकमिंग 2024 डेस्टिनी 125 की एक्स-शोरूम कीमत 85,000 से 90,000 रुपए के बीच रखी जा सकती है। नया स्कूटर 125cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर 125 और होंडा एक्टिवा 125 को टक्कर देगा। डिजाइन : एच-शेप का LED DRL मिलेगा
टीजर वीडियो में स्कूटर का फ्रंट लुक मौजूदा हीरो डेस्टिनी 125 से एकदम अलग नजर आ रहा है। साथ ही यह अब और भी स्टाइलिश और कफर्टेबल लग रहा है। इसमें सबसे बड़ा अपडेट एच-शेप का LED DRL है। ‘फैमिली-स्कूटर’ थीम को जारी रखते हुए डिजाइन फ्रेश लेकिन सरल और बॉक्सी है।

अपकमिंग स्कूटर में एक लंबी सीट है, जिसमें एक इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट है। फ्रंट एप्रन में माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स भी हैं। टेल लाइट और रियर इंडिकेटर्स का डिजाइन काफी एडवांस्ड और अट्रेक्टिव है। अभी स्कूटर के वाइट कलर को ही दिखाया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। नए डेस्टिनी 125 में फ्रंट और रियर पैनल के साथ-साथ रियरव्यू मिरर सहित पूरे स्कूटर में ब्रास एक्सेंट दिए गए हैं। परफॉर्मेंस : अपडेटेड इंजन मिल सकता है
अपडेटेड डेस्टिनी 125 एक्सटेक में मौजूदा मॉडल से थोड़ा पावरफुल बनाया जा सकता है। ऐसे में इसके इंजन को अपडेट किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल में मिलने वाला 124.6cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7000rpm पर 9bhp की पावर और 5500rpm पर 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसके साथ CVT यूनिट मिलेगी। इसके अलावा स्कूटर में एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की भी उम्मीद है और अलॉय व्हील नए हीरो जूम 110 की तरह नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *