Technology

हीरो ग्लैमर ₹83,598 शुरुआती कीमत में लॉन्च:अपडेटेड बाइक में 55kmpl का माइलेज का दावा, होंडा शाइन से मुकाबला

Share News

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार (23 अगस्त) को 125CC बाइक सेगमेंट में अपडेटेड हीरो ग्लैमर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई ग्लैमर को नए कलर ऑप्शन, डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स के साथ पेश किया है। भारतीय टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी का दावा है कि बाइक एक लीटर E-20 पेट्रोल में 55 किलोमीटर चल सकती है। नई ग्लैमर दो वैरिएंट ड्रम और डिस्क में पेश की गई है। ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,598 रुपए और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 87,598 रुपए (दोनों एक्स-शोरूम) हैं। भारतीय बाजार में बाइक अपने सेगमेंट में होंडा SP125, होंडा शाइन, TVS राइडर और बजाज पल्सर 125 को टक्कर देती है। न्यू हीरो ग्लैमर 125 : डिजाइन और कलर ऑप्शन
नई ग्लैमर अपने मौजूदा मॉडल के जैसी ही दिखती है। इसमें सिर्फ ब्लैक मेटैलिक सिल्वर कलर जोड़ा गया है। इसके अलावा बाइक में तीन कलर ऑप्शन- कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक मिलते हैं। बाइक में श्राउड्स के साथ मस्क्यूलर फ्यूल टैंक नया LED हेडलैंप, सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया हैजार्ड लैंप और बेहतर स्टार्ट-स्टॉप स्विच दिया गया है। बाइक में सिंगल पीस ग्रैल रेल के साथ सिंगल पीस सीट और न्यू डिजाइन अलॉय व्हील मिलते हैं। न्यू हीरो ग्लैमर 125 : परफॉर्मेंस
नई हीरो ग्लैमर में परफॉर्मेंस के लिए 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500RPM पर 10.72hp की पावर और 6000RPM पर 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन OBD2 नॉर्म्स के अनुसार E20 पेट्रोल कंपेटेबल है। इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 55Kmpl का माइलेज देती है। बाइक में i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) भी मिलता है। न्यू ग्लैमर 125 : हार्डवेयर और फीचर
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल रियर स्प्रिंग्स सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रैकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में ड्रम और डिस्क ब्रैक का ऑप्शन मिलता है। वहीं रियर में सिर्फ ड्रम ब्रैक यूनिट दी गई है। हीरो का कहना है कि उसने बाइक पर आसानी से बैठने के लिए राइडर की सिटिंग पॉजीशन की हाइट को 8mm और रियर सीट पॉजीशन को 17mm कम किया है। इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। नई हीरो ग्लैमर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल इडीकेटर जैसी जानकारी देता है। बाइक में मोबाइल चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *