Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

हिसार की बेटी का भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन:एशियन यूथ वूमेन चैंपियनशिप में दिखाएंगी दम, 15 जुलाई से चीन में आयोजित

Share News

हिसार जिले के बिठमड़ा गांव स्थित डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट अमृता उर्फ मीतू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांव, क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमृता का चयन 11वीं एशियन यूथ वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय हैंडबॉल टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 15 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक चीन में आयोजित की जाएगी। हैंडबॉल एसोसिएशन के मुख्य सचिव तेज राज ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृता ने हाल ही में आयोजित इंडिया कैंप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उसे टीम इंडिया में शामिल किया गया। तेज राज ने विश्वास जताया कि भारत की टीम इस बार बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करेगी। बधाइयों का लगा तांता इस शानदार उपलब्धि पर डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय डीसीएम, डायरेक्टर राजू डीसीएम, प्रिंसिपल सुनील शर्मा, मंजू सेहरा और गुरमेल ने अमृता को ढेरों शुभकामनाएं दीं। साथ ही भारत के मुख्य सचिव हेतराज, हरियाणा सचिव संदीप कोटिया, हिसार सचिव राजेश ग्रेवाल को भी बधाई दी गई। कोच और मार्गदर्शकों को भी सराहा टीम इंडिया के कोच नवीन पुनिया, सचिन चौधरी, साईं कोच कार्तिकेय और अरुण का भी विशेष धन्यवाद किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया। हैंडबॉल कोच कपिल, सुनील, सुरेंद्र, राजेश दलाल, धर्मवीर, स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए अमृता को ढेरों शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कोच सुखविंद्र, मुनिश, बहादुर, रमेश और पूजा के योगदान को भी सराहा गया और उनकी मेहनत की खुले दिल से प्रशंसा की गई। एक प्रेरणा बनकर उभरी अमृता अमृता की यह उपलब्धि न सिर्फ बिठमड़ा गांव, बल्कि पूरे उकलाना क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उसकी लगन, मेहनत और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *