हिम्मत है तो नए साल में लीजिए 11 संकल्प, तन -मन दोनों को मिलेगा मुकम्मल जहां
New Year Resolution for Transform Your Life: साल गया, बात गई. फिर काहे को चिंता. अब पुरानी बातों को भूल जाइए. नए साल का स्वागत बाहें फैला कर कीजिए और यह ठान लीजिए कि इस साल का हर शै हमारा होगा. लेकिन इसे जुमलों में नहीं दिलो-दिमाग में उतारना होगा. अगर है हिम्मत तो अपनी जिंदगी हसीन-तरीन बनाने के लिए आज ही 11 संकल्प कीजिए.