हिमालय की ये जड़ी है कई बीमारियों की दवा, लीवर, फ्लू से लेकर हिचकी तक कारगर
बरसात में पेट और फ्लू की समस्याओं से जूझने वालों के लिए कुटकी फायदेमंद है. डॉ शालिनी जुगरान के अनुसार, कुटकी लीवर, हृदय, ब्रोंकाइटिस, निमोनिया और मासिक धर्म में लाभकारी है. जिन लोगों को मुंह के छालों की दिक्कत होती है उनके लिए कुटकी फायदेमंद है. इसका काढा बनाकर उससे गरारा करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं. इसका उपयोग करने से हिचकी भी बंद होती है.