हिमालय का सबसे जहरीला पौधा…नाम से ही कांपते हैं बच्चे, महिलाएं खाती हैं साग!
Bichhoo Booti ka Saag: बिच्छू बूटी का नाम सुनते ही बच्चों के मन में डर का ख्याल जाग उठता है. अमूमन पहाड़ों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिच्छूबूटी से अधिकतर बच्चों की पिटाई भी हुई होगी. यूं तो बिच्छू बूटी को छूने मात्र से ही हाथ में जलन महसूस होती है और यह सोचना भी थोड़ा सा अटपटा लग सकता है कि इसका सांग भी बनाया जा सकता है.