हिमाचल में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग:‘मेरे शहर के 100 रत्न’ प्रोग्राम की घोषणा, 6,800 स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ प्रोग्राम लॉन्च किया। इस पहल के जरिए राज्य के अलग-अलग शहरों में रहने वाले 6,800 स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। इस प्रोग्राम के तहत हिमाचल प्रदेश की हर असेंबली कॉन्स्टीट्यूशन से 100 होनहार स्टूडेंट्स चिन्हित किए जाएंगे। इन स्टूडेंट्स को CRACK एकेडमी फ्री कोचिंग देगी, जिसके लिए सरकार 34 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगी। इस प्रोग्राम के तहत शहर के टॉप 100 बच्चों को फ्री कोचिंग मिलेगी। उसके बाद के 200 बच्चों को फीस में 75% और उसके बाद के 500 बच्चों को फीस में 50% की छूट दी जाएगी। 90 नए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे इस प्रोग्राम की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस पहल से न सिर्फ होनहार स्टूडेंट्स का फायदा होगा बल्कि युवाओं के लिए नौकरी के नए मौके भी पैदा होंगे। CRACK अकेडमी राज्य में 90 नए कोचिंग सेंटर्स खोलने जा रही है जिससे सीधे तौर पर करीब 5,000 लोगों को नौकरी मिलेगी।’ राज्य सरकार CRACK अकेडमी के स्टूडेंट्स को पूरी तरह से सपोर्ट करेगी। शिक्षा विभाग राज्य में होने परीक्षाएं आयोजित कराएगा, जबकि इन परीक्षाओं के लिए क्वेश्चन पेपर CRACK एकेडमी तैयार करेगी। 220 स्टूडेंट्स पहले से ही पा रहे हैं लाभ वर्तमान में करीब 220 स्टूडेंट्स फ्री कोचिंग पा रहे हैं। फ्री कोचिंग की ये स्कीम सबसे पहले कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी कॉन्स्टीट्यूएंसी में लॉन्च की गई थी जिसमें 50 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुक्खू ने स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के बीच अवेयरनेस फैलाने के लिए मेगा-अवेयरनेस कैम्पेन लॉन्च किया था। उत्तर-प्रदेश सरकार पहले ही दे रही है फ्री कोचिंग उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत IAS, IPS, PCS, IRS, NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग दी जाती है। इसका फायदा उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। इस सरकार स्टूडेंट्स को सिलेबस और क्वेश्चन बैंक देती है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत ऑफलाइन क्लास भी ली जाती है। ये खबरें भी पढ़ें… 1. UP बोर्ड मैथ्स का पेपर व्हाट्सऐप ग्रुप में डाला: सेंटर इंचार्ज के खिलाफ केस दर्ज, एग्जाम की सुबह की घटना UP बोर्ड का 10वीं का क्वेश्चन पेपर व्हाट्सऐप ग्रुप में डालने के लिए एक एग्जामिनेशन सेंटर के इंचार्ज के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें… 2. DU के कोर्स में नहीं जुड़ेंगे मनुस्मृति, बाबरनामा:हिस्ट्री के सिलेबस में बदलाव का प्रपोजल वापिस लेगी यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी अपने अंडरग्रेजुएट हिस्ट्री के सिलेबस में मनुस्मृति और बाबरनामा जोड़ने का प्रपोजल वापिस लेने जा रही है। टीचर्स के भारी विरोध के चलते यूनिवर्सिटी ने ये फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें…