Monday, March 10, 2025
Latest:
Entertainment

हिमाचल के अंकुश की बॉलीवुड में एंट्री:हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडास राजकुमार में बने एक्टर, गीत और संगीत भी दिया

Share News

हिमाचल प्रदेश के ठियोग से संबंध रखने वाले सिंगर अंकुश भारद्वाज ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता धमाकेदार एंट्री की है। अंकुश ने फिल्म इंडस्ट्री में संगीत जगत के बाद में बतौर अभिनेता पहचान बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने हिमेश रेशमिया की नई फिल्म ‘बैडास रविकुमार’ में बतौर अभिनेता काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने न केवल अभिनय किया है, बल्कि एक सिंगर, संगीतकार और गीतकार के रूप में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हिमेश रेशमिया कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और दुनियाभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म में हिमेश रेशमिया मुख्य भूमिका में हैं, परंतु इसमें अंकुश का भी महत्वपूर्ण योगदान है। अंकुश ने फिल्म के लिए अभिनय के साथ-साथ संगीत और गीत भी तैयार किए हैं। बॉलीवुड में बतौर अभिनेता उनकी यह फिल्म है। फिल्म में काम करने का सपना हुआ साकार वहीं अंकुश भारद्वाज ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के बारे में बात करते हुए अंकुश ने कहा कि फिल्मों में काम करना उनके लिए सपने जैसा था और आज उनका यह सपना साकार हो रहा है यह उनके लिए सबसे गौरवान्वित क्षण है ।वहीं उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और हिमाचल की जनता के प्यार और आशीर्वाद को दिया है। अंकुश की बॉलीवुड में यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है ,विशेष रूप से उनके लिए जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं। कौन है अंकुश भारद्वाज…? अंकुश भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के कोटगढ से संबंध रखते हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। लेकिन बचपन मे ही उनकी संगीत और अभिनय में रुचि थी। अंकुश ने इंडियन आइडियल के सीजन-10 से अपनी पहचान बनाई थी इसमें वह रनरअप रहे थे। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने भी गाए। लेकिन फ़िल्म में बतौर अभिनेता उनकी यह पहली फ़िल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *