हिमाचल का यह पहाड़ी फल खा लो.. अल्सर, डायबिटीज बीमारियां रहेंगी कोसो दूर
प्रोफेसर प्रदीप कुमार ने बताया कि यह बेरी एवम् रास्प बेरी न सिर्फ एक जंगली फल है. बल्कि एक औषधिय फल है. जिनके एक नहीं अनेक फायदे हैं. फल पेट की गैस, अल्सर डायबिटीज को ठीक करने की क्षमता रखता है. गर्मियों के सीजन में जब यह पौधा उगता है. इसे जरूर खाएं. यह आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है