हिमटेक 2024: लेह में सैन्य बलों की चुनौती को आसान करेंगी भारतीय रक्षा कंपनियां, खराब मौसम में बढ़ेगी निगरानी
Share News
हिमटेक 2024 का आयोजन 20-21 सितंबर को हो रहा है। इसमें देश की कंपनियों ने गजब के अपने उत्पाद को विकसित किया है। दरअसल हिम ड्रोन-ए-थॉन और हिमटेक 2024 का आयोजन भी एक खास संदेश देने के लिए भी किया जा रहा है।