Monday, December 23, 2024
Latest:
International

हिजबुल्ला का इजराइल पर सबसे बड़ा हमला, 250 मिसाइलें दागीं:13 महीने में पहली बार एक हफ्ते से जारी इजराइली हमले के जवाब में कार्रवाई

Share News

इजराइल और लेबनान के हिजबुल्ला के बीच संघर्ष विराम की खबरों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। रविवार को हिजबुल्ला ने इजराइल पर 7 अक्टूबर 2023 के बाद से 13 माह में अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। हिजबुल्ला में इजराइल पर 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। इतना ही नहीं हिजबुल्ला ने पहली बार इजराइली राजधानी तेल अवीव में इजराइली खुफिया ठिकानों को भी निशाना बनाया। इन हमलों में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। दरअसल, हिजबुल्ला का यह हमला लेबनान की राजधानी बेरूत में पिछले एक सप्ताह से जारी इजराइली हमलों का जवाब है। इन हमलों में हिजबुल्ला के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ सहित 63 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। शनिवार को बेरूत में हुए हमले में 29 लेबनानी मारे गए और 65 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हिजबुल्ला के हमलों से इजराइली टैंकों को पीछे हटना पड़ा हिजबुल्ला का हमला इतना भयानक था कि इजराइली टैंकों और सैनिकों दक्षिणी लेबनान के अल-बयादा क्षेत्र में एक रणनीतिक पहाड़ी से पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा। हिजबुल्ला ने कई टैंक रोधी मिसाइलों से भी हमला किया था। हिजबुल्ला ने हाइफा शहर के पास इजराइली मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया। हिजबुल्ला ने कहा कि उसने हाइफा के उत्तर में स्थित ज्वलुन मिलिट्री इंडस्ट्रीज बेस को भी मिसाइल से निशाना बनाया गया। हिजबुल्ला ने दावा किया है कि उसने पहली बार दक्षिणी इजराइल में अशदोद नौसैनिक बेस पर ड्रोन के जरिए हमला किया। ईरान ने भी इजराइल पर हमले की धमकी दी है। इजराइल सरकार की ओर से रविवार को हिजबुल्ला के हमलों में मारे गए लोगों की संख्या और नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *