FEATURED हिजबुल्लाह ने खदेड़ दिए इजरायली सैनिक, क्यों 2006 से भी ज्यादा मुश्किल है लेबनान में जमीनी हमला? July 12, 2025 shishchk Share Newsहिजबुल्लाह अब बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ है क्योंकि उसने इजराइली सैनिकों को पीछे धकेलने में कामयाबी पाई है। 2006 के युद्ध और वर्तमान स्थिति के संदर्भ में समझिए कि क्यों इजरायल के लिए यह हमला आसान नहीं होगा।