Wednesday, December 25, 2024
Latest:
International

हिजबुल्लाह का दावा-इजराइल में मोसाद हेडक्वार्टर के पास दागी मिसाइल:कहा- यहीं हुई थी पेजर ब्लास्ट की प्लानिंग, पहली बार तेल अवीव तक पहुंची मिसाइल

Share News

लेबनान के हिजबुल्लाह संगठन ने बुधवार को इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर के पास मिसाइल से हमला किया है। हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने जिस बिल्डिंग को निशाना बनाया है, वहां लेबनान में पेजर ब्लास्ट की प्लानिंग की गई थी। हिजबुल्लाह ने राजधानी तेल अवीव पर किए इस हमले में बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। न्यूज एजेंसी अल जजीरा के मुताबिक ईरान समर्थित हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच पिछले 8 दिनों से जारी संघर्ष में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मिसाइल तेल अवीव तक पहुंची है। वहीं इजराइल ने एक दूसरी मिसाइल को हवा में मार गिराने की बात कही है। दूसरी तरफ इजराइल भी लगातार लेबनान में हमले कर रहा है। बुधवार को इजराइली हमलों में लेबनान 11 नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं 50 से ज्यादा घायल हैं। इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर की मौत
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई। इसके अलावा 5 अन्य लोग भी मारे गए हैं। इजराइल बीते 5 दिनों से लगातार लेबनान पर हमले कर रहा है। इसके साथ ही लेबनान में 2 दिन में मरने वालों का आंकड़ा 569 हो गया है। वहीं हिजबुल्लाह ने भी सोमवार रात इजराइल में 8 जगहों को मिसाइल से निशाना बनाने का दावा किया था। इस पर इजराइल ने कहा कि हिजबुल्लाह की तरफ से 55 रॉकेट दागे गए थे। जिन्हें हवा में ही मार गिराया गया। सोमवार को इजराइल ने लेबनान में सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाते हुए लेबनान में एयर स्ट्राइक की थी। इनमें 10 हजार रॉकेट बर्बाद करने का दावा किया गया। वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस हमले में अब तक 569 लोगों की मौत हुई है। इनमें 94 महिलाएं और 50 बच्चे हैं। 1,835 लोग घायल भी हुए हैं। अलजजीरा के मुताबिक, 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला है। 2006 में महीने भर चली लड़ाई में लेबनान के 1000 लोग मारे गए थे। फिलहाल लेबनान में बुधवार, 25 सितंबर तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। इजराइल ने लेबनान में चलाए जा रहे ऑपरेशन को “नॉर्दर्न एरोज” नाम दिया है। इजराइल रिहायशी इलाकों को क्यों निशाना बना रहा
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली सेना का कहना है कि हिजबुल्लाह ने लोगों के अपार्टमेंट्स में मिसाइल लॉन्चर छुपा रखे हैं। वहीं से वे इजराइल पर हमले करते हैं। इजराइल इन इमारतों को नष्ट करना चाहता है। इसलिए इजराइल ने यहां रहने वाले आम लोगों को घर छोड़कर चले जाने को कहा है। ये खबर भी पढ़ें…
लेबनान पेजर ब्लास्ट-संदिग्धों की लिस्ट में केरल का रिनसन जोस:उसकी कंपनी पर पेजर सप्लाई का शक, पिता बोले- कई दिनों से फोन नहीं किया लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट में भारतीय मूल के नागरिक रिनसन जोस (37 साल) का नाम सामने आया है। लेबनान में 17 सितंबर को 3000 पेजर्स में विस्फोट हुए थे। हिजबुल्लाह का आरोप है कि इन पेजर्स में इजराइल ने विस्फोटक लगाए थे। ऐसा कर इजराइल एक साथ 4000 लोगों को मारना चाहता था। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *