Monday, March 10, 2025
Latest:
Jobs

हार्वर्ड और येल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की:US में तीसरे भारतीय मूल के गवर्नर बन सकते हैं विवेक रामास्वामी; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

Share News

भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने 25 फरवरी, 2025 को ओहायो के गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। अगर चुनाव जीतते हैं तो वे US में तीसरे भारतीय मूल के गवर्नर बन सकते हैं। वहीं, ओहायो अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने भी मौजूदा गवर्नर माइक डेविन की जगह लेने के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से ओहायो की पूर्व हेल्थ डायरेक्टर एमी एक्टन मैदान में हैं। रामास्वामी ने ये ऐलान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से इस्तीफा देने के कुछ हफ्तों बाद किया है। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद ही DOGE का पद छोड़ दिया था। बायोटेक फर्म ‘रोयवेंट साइंसेज’ की शुरुआत की 2014 में विवेक रामास्वामी ने रोयवेंट साइंसेज (Roivant Sciences) नामक बायोटेक कंपनी की स्थापना की। ये कंपनी ऐसी दवाओं को पुनः विकसित करती है, जिन्हें अन्य दवा कंपनियों ने छोड़ दिया है। फिर कंपनी ने Axovant, Myovant, Dermavant और Urovant जैसी सहायक कंपनियां बनाई। 2022 में रामास्वामी ने स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट (Strive Asset Management) नामक एक इन्वेस्टमेंट फर्म की स्थापना की जो कॉर्पोरेट गवर्नेंस में बदलाव लाने पर काम करती है। सितंबर 2023 तक स्ट्राइव की कैपिटल 1 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई थी। केरल के रहने वाले हैं रामास्वामी रामास्वामी के माता-पिता भारतीय तमिल ब्राह्मण समुदाय से हैं और 1970 के दशक में अमेरिका में प्रवास कर बसे थे। रामास्वामी के पिता वी. गणपति रामास्वामी मूलत: केरल के रहने वाले थे। वी. गणपति रामास्वामी NIT, कालीकट (कोझिकोड) से जनरल इलेक्ट्रिक में ग्रेजुएट हैं। मां गीता रामास्वामी मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट रही हैं। वे गेरियाट्रिक साइकेट्रिस्ट (बुजुर्गों की मानसिक बीमारियों की विशेषज्ञ) हैं। US प्रेसिडेंट इलेक्शन 2024 में रिपब्लिकन उम्मीदवार की दावेदारी 2023 में विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए रिपब्लिकन पार्टी से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। इस दौरान इन्होंने अमेरिका में नेशनलिज्म, सीमित सरकारी हस्तक्षेप और फ्री मार्केट इकोनॉमी की वकालत की। हालांकि वे 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनावी दौड़ में रिपब्लिकन के प्रमुख उम्मीदवार नहीं बन सके और बाद में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया। ये खबर भी पढ़ें… एस्ट्रोफिजिसिस्ट रागादीपिका पुचा की टीम ने खोजे ब्‍लैकहोल के सीक्रेट:विश्वभारती यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से पढ़ाई; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल अमेरिका में वैज्ञानिकों की एक टीम ने अब तक के सबसे बड़े इंटरमीडिएट-मास ब्लैक होल्स और ऐक्टिव ब्लैक होल वाली बौनी आकाशगंगाओं (ड्वार्फ गैलेक्सीज) की पहचान की है। इस टीम का नेतृत्व भारतीय मूल की खगोल भौतिक विज्ञानी यानी एस्ट्रोफिजिसिस्ट रागादीपिका पुचा ने किया है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *