Wednesday, April 16, 2025
Sports

हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना:गुजरात के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण मिली सजा; बैन के कारण पहला मैच नहीं खेले थे

Share News

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के लिए BCCI ने 12 लाख का जुर्माना लगाया है।शनिवार को अहमदाबाद में IPL-2025 का नौवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही थी और निर्धारित समय में 20 ओवर नहीं फेंक पाई। टीम को इसी वजह से आखिरी ओवर में 30 यार्ड सर्कल में एक फील्डर ज्यादा रखना पड़ा। मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा
मुंबई इंडियंस को इस मैच में गुजरात टाइटंस से 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। मुंबई के पहले मैच में बैन के चलते नहीं खेले थे हार्दिक
हार्दिक पिछले सीजन में 3 मैचों में स्लो ओवर फेंकने के बाद एक मैच का बैन लगा था। पिछले सीजन में तीन मैचों में स्लो ओवर रेट के लिए BCCI ने हार्दिक पर जुर्माना लगाया था। IPL-2024 में 30 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई की ओर से तीसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए 30 लाख रुपए का जुर्माना के साथ ही टीम के कप्तान पर एक मैच का बैन लगा था। चूंकि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन का आखिरी मैच था। ऐसे में इस सीजन के मुंबई के पहले मैच यानी 23 मार्च को हार्दिक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी मुंबई पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा था। IPL में स्लो ओवर रेट के नए नियम
IPL-2025 में स्लो ओवर रेट के लिए अब कप्तानों को मैच से बैन नहीं किया जाएगा, बल्कि उनके खाते में डिमेरिट पॉइंट जोड़े जाएंगे, जो तीन साल तक रहेंगे।लेवल 1 के अपराध पर मैच फीस का 25 से 75 प्रतिशत जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट लगाए जाएंगे। लेवल 2 के गंभीर अपराध पर सीधे 4 डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे। 4 डिमेरिट पॉइंट जमा होने पर मैच रेफरी कप्तान की पूरी 100% मैच फीस काट सकता है या अतिरिक्त डिमेरिट पॉइंट दे सकता है।​​​​​​​
__________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… प्रसिद्ध कृष्णा बने मैच के हीरो:हार्दिक की टीम को लगातार दूसरी हार, गुजरात के साई सुदर्शन की फिफ्टी गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया। यह गुजरात की इस सीजन में पहली जीत है, जबकि मुंबई को लगातार दूसरी हार मिली है। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *