Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

हार्दिक-नताशा के बेटे के साथ खेलते दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड:रैंप वॉक पर मां को चीयर करते नजर आए अगस्त्य, फैशन वीक में दिखा एक्ट्रेस का जलवा

Share News

मॉडल एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में वॉक करती नजर आईं। इस दौरान उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर और बेटा अगस्त्य उन्हें चीयर करते दिखे। रैंप वॉक के वायरल वीडियो में नताशा ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर गाउन में दिख रही हैं। वहीं, अगस्त्य अलेक्जेंडर की गोद में बैठे नजर आते हैं। अपनी मां को रैंप पर देख वो खुश होते हैं और उन्हें फ्लाइंग किस देते हैं। वहीं, अलेक्जेंडर इस मोमेंट को अपने फोन में कैप्चर करते दिखे। इस वक्त शो के कई वीडियो वायरल हैं। एक वीडियो में अलेक्जेंडर अगस्त्य के सिर पर प्यार से किस करते दिखते हैं। एक और वीडियो में नताशा ऑफ स्टेज रूमर्ड बॉयफ्रेंड और अगस्त्य के साथ बात करते दिखती हैं। बता दें कि हाल ही में नताशा अपने इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से सुर्खियों में थीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा – ‘Falling in love again feels nice’ यानी ‘फिर से प्यार में पड़ना’। उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि उनकी जिंदगी में कोई नया इंसान आ गया है। कुछ दिन पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था-‘जैसे-जैसे नया साल शुरू हुआ है, मैं नई चीजों के लिए तैयार हूं – चाहे वो कोई मौका हो, नया अनुभव हो या शायद फिर से प्यार। मैं प्यार से दूर नहीं हूं। जो कुछ भी जिंदगी में आएगा, मैं उसे अपनाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि जब सही वक्त होता है, तब खुद-ब-खुद जुड़ाव बनता है। मैं उन रिश्तों को अहम मानती हूं जो भरोसे और समझ पर टिके होते हैं। मेरा मानना है कि प्यार मेरी जिंदगी का हिस्सा बने, ना कि मेरी जिंदगी को ही बदल दे।’ नताशा ने ये भी कहा कि पिछला साल उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने बताया, ‘पिछला साल मेरे लिए काफी मुश्किलों भरा था, लेकिन मैं उस समय के लिए शुक्रगुजार हूं। मैंने कई तरह के अनुभव किए- कुछ अच्छे, कुछ बुरे; पर मेरा मानना है कि इंसान उम्र से नहीं, अनुभवों से समझदार बनता है।’ बता दें कि हार्दिक और नताशा ने साल 2024 में तलाक लिया था। फिलहाल हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश गायिका जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *