हार्ट मरीजों के लिए अमृत है बिच्छू, सांप का जहर! इन रोगों में भी कारगर
Snake Poisons Benefits: सांप एक ऐसा जीव है, जिससे इंसानों सहित धरती पर पाए जाने वाले लगभग सभी प्राणी डरते हैं. जानकारों की मानें तो, भारत सहित दुनिया भर में हर साल सांप के डसने से करीब 1 लाख 25000 मौतें होती हैं. ऐसे में सांपों को देखना तो दूर, लोग इसके बारे में बात तक करना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि जिस विष की वजह हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है, उसी विष का इस्तेमाल अब जीवन रक्षक दवाइयों के निर्माण में किया जा रहा है. पिछले 22 वर्षों से वाइल्ड लाइफ पर काम कर रहे हैं, एक्सपर्ट स्वप्निल खताल ने Local18 को बताया कि इस विषय पर कुछ बेहद ही खास जानकारी साझा की है. (रिपोर्टः आशीष / पश्चिम चंपारण)