हार्ट प्रॉब्लम हो या जोड़ों का दर्द, पेट के रोगों का काल हैं ये दानें
Taramira Seeds Benefits: आपने बहुत सारी औषधि का सेवन किया होगा. लेकिन तारामीरा भी एक ऐसी ही औषधि है, जिसका उपयोग करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. हृदय संबंधी समस्याओं में तेजी से राहत मिलती है, पाचन तंत्र सुधरता है और शरीर को ताकत मिलती है. तारामीरा के बीज में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है, जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है. (रिपोर्टः आशीष त्यागी/ बागपत)