हार्ट पेशेंट वालों के लिए संजीवनी बूटी है ये फल, पत्तियां,छाल बीज सब फायदेमंद
Health News: राजस्थान में अरावली की पहाड़ियों में एक ऐसा जंगली फल होता है, जिसका संबंध भगवान राम और माता सीता से है. हम बात कर रहे हैं सीताफल की. इस पेड़ के फल के अलावा छाल, बीज और पत्तियां भी बहुत स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं. इन दिनों बाजार में बिक रहा सीताफल कैल्शियम और फाइबर जैसे न्यूट्रिएंट्स की खान माना जाता है. यह फल हृदय रोगियों के लिए टॉनिक का काम करता है.