हायर एजुकेशन के लिए बिना गारंटी 10 लाख तक लोन:जानें पीएम विद्यालयक्ष्मी योजना के लिए क्राइटेरिया, एलिजिबिलिटी और एप्लीकेशन का तरीका
बुधवार 6 नवंबर को मोदी कैबिनेट की बैठक में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी। इसके तहत अर्थिक रूप से पिछले स्टूडेंट्स को 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी मिलेगा। इसके अलावा 7.5 लाख रुपए तक के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट की गारंटी देगी। यानी अगर स्टूडेंट लोन नहीं चुका पाता है तो बैंक को 75% पैसा सरकार चुकाएगी। इस योजना के तहत 4.5 लाख सालाना आय वाले परिवार के छात्रों को पूरे ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी। इसके साथ ही 8 लाख रुपए एनुअल इनकम वाले परिवार के बच्चों को 10 लाख रुपए तक के लोन पर 3% इंटरेस्ट सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के दायरे में देश के 22 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स आएंगे। इस योजना के तहत 4.5 लाख सालाना आय वाले परिवार और 8 लाख सालाना आय वाले परिवार के छात्रों को ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी। बैंकों से सीधे इस योजना के तहत एजुकेशन लोन लेने में मदद मिलेगी। इसमें ध्यान रखने वाली बात ये है कि ऐसे स्टूडेंट्स जो किसी सरकारी स्कॉलरशिप का फायदा नहीं ले रहे हों, उन्हें ही ये लोन दिया जाएगा। वहीं, 10 लाख रुपए तक के लोन पर पहले 3% ब्याज पर सब्सिडी मिलेगी। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ही विस्तार है। ये खबरें भी पढ़ें.. अब आयुर्वेद सब्जेक्ट में दे सकेंगे UGC NET:दिसंबर 2024 सेशन से चुन सकेंगे; 105 विषयों में दे सकेंगे एग्जाम यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने गुरुवार 7 नवंबर को घोषणा की कि आयुर्वेद बायोलॉजी को UGC-NET एग्जाम में एक सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किया। अब NET दिसंबर 2024 सेशन के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ‘आयुर्वेद बायोलॉजी’ सब्जेक्ट को सिलेक्ट कर पाएंगे। पूरी खबर पढ़ें….