हाई बीपी और डायबिटीज में ‘Time Bomb’ के मुहाने पर है भारत
High BP and Diabetes: भारत में 22 करोड़ लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार हैं तो 10 करोड़ लोग डायबिटीज के. इस तरह देखा जाए तो ये दोनों बीमारियां भारत में टाइम बम की तरह आगे बढ़ने लगी है. चिंता की बात यह है कि अगर हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल नहीं किया गया तो सबसे ज्यादा हाई बीपी के कारण लोग मरेंगे.