हल्के में न लें शरीर के इन 5 अंगों का दर्द, इस गंभीर बीमारी का हो सकता संकेत
Thyroid Symptoms: थायराइड कॉमन समस्याओं में से एक है. थायराइड हमारे गर्दन के सामने एक छोटी, तितली के आकार की ग्रंथि है, जो शरीर में हार्मोन बनाने का कार्य करता है. शरीर में थायराइड हार्मोन असंतुलित होने पर थायराइड की समस्या होती है. आज इसकी गिरफ्त में आने वाले लोगों की फेहरिस्त लंबी है. बेशक यह बीमारी शरीर में चुपके से वार करती है, लेकिन थायराइड हार्मोन का स्तर बढ़ने पर कई हिस्सों में दर्द होता है.