Benefits of Smiling: एक प्यारी-सी स्माइल आपके आसपास के माहौल को पॉजिटिव बना सकती है और रिश्तों में भी मिठास घोल सकती है. यही नहीं, यह आपने लंबे लाइफ की चाभी भी हो सकती है. तो फिर कंजूसी कैसी? मुस्कुराइए, खिलखिलाइए और जानिए कि हेल्दी लाइफ के लिए एक स्माइल कितनी जरूरी है!