Friday, April 18, 2025
Latest:
Entertainment

हर संडे रवि किशन होंगे बिग बॉस के होस्ट:सलमान खान को किया रिप्लेस; OTT पर एक एपिसोड की होस्टिंग की थी

Share News

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-18 में अब हर रविवार भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन नए होस्ट के तौर पर देखे जाएंगे। दैनिक भास्कर के एक्सक्लूसिव सोर्सेज ने यह जानकारी दी है। मतलब कि रवि किशन ने सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है। जिस सेगमेंट को रवि किशन होस्ट करेंगे, उसका नाम है- हाय दईया, रवि भैया के साथ गर्दा उड़ा देंगे। एक दिन पहले ही भास्कर ने सबसे पहले इस बात की पुष्टि की थी कि रवि किशन बिग बॉस शो का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि उस वक्त उनकी भूमिका से पर्दा नहीं उठा था। बिग बॉस सीजन-1 में कंटेस्टेंट बन आए थे रवि किशन
गौरतलब है कि रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। वे फाइनल तक भी पहुंचे थे। रवि किशन इससे पहले बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 के एक एपिसोड में गेस्ट होस्ट बनकर पहुंच चुके हैं। उन्होंने तब कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई थी। टाइट सिक्योरिटी में शो होस्ट कर रहे हैं सलमान
बताते चलें कि इन दिनों शो के होस्ट सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। फिलहाल टाइट सिक्योरिटी में शो होस्ट कर रहे हैं। इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में होती है। सलमान हर हफ्ते गुरुवार और शुक्रवार को सेट पर पहुंचते हैं। इन दोनों दिन शूटिंग करते हैं, जो टीवी पर शनिवार और रविवार रात टेलिकास्ट होता है। नीदरलैंड से आया शो का कॉन्सेप्ट, सलमान के आने के बाद मिली तगड़ी TRP
बिग बॉस का कॉन्सेप्ट नीदरलैंड के शो बिग ब्रदर से लिया गया है। 3 नवंबर 2006 को भारत में इसका पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ। पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे। दूसरा सीजन 17 अगस्त 2008 से टेलिकास्ट होना शुरू हुआ। इसे शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। शिल्पा बिग ब्रदर की भी विनर रह चुकी थीं। तीसरा सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। हालांकि, इन तीनों सीजन को उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। चौथे सीजन में सलमान खान ने बतौर होस्ट एंट्री ली। उनके अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो को खूब TRP मिलने लगी। अब तक कुल 17 सीजन टेलिकास्ट हो चुके हैं। इस वक्त 18वां सीजन ऑन एयर है। ————————
इससे जुड़ी यह ये खबर भी पढ़ें.. यहां के चाय-पानी के खर्चे में छोटे शोज बन जाएंगे: बिग-बॉस का बजट कई फिल्मों के बराबर नॉर्मली एक घर में महीने भर में एक किलो चायपत्ती लगती होगी। बिग बॉस के सेट पर एक दिन में ढाई किलो चायपत्ती सिर्फ क्रू मेंबर्स के लिए लगती है। 80 से 90 लीटर दूध एक दिन में इस्तेमाल होता है। शो के प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि बिग बॉस के सेट पर जितना खर्चा चाय-पानी का है, उतने बजट में छोटे-मोटे शोज आराम से बन जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *