Friday, April 25, 2025
Latest:
Entertainment

‘हर महिला संग सोने’ के आरोप पर भड़के हर्षद अरोड़ा:बोले– प्रीतिका राव का इल्जाम बेबुनियाद है, उन्हें सिर्फ लाइमलाइट चाहिए

Share News

टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों एक नया विवाद सुर्खियों में है। एक्ट्रेस प्रीतिका राव, जो कि ‘विवाह’ फेम अमृता राव की बहन हैं, ने अपने शो ‘बेइंतेहा’ के को-स्टार हर्षद अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला तब सामने आया जब एक फैन ने सोशल मीडिया पर प्रीतिका और हर्षद की फोटोज से एक रोमांटिक कोलाज पोस्ट शेयर किया। इसके बाद, प्रीतिका ने गुस्से में आकर हर्षद को लेकर एक तीखा बयान दिया। प्रीतिका ने कहा कि हर्षद ‘वो आदमी है जो इंडस्ट्री की हर महिला के साथ सोता है।’ यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इन गंभीर आरोपों के बाद, हर्षद अरोड़ा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में अपना रिएक्शन दिया। 12 साल बाद अचानक आरोप सुनकर हक्का-बक्का रह गया
हर्षद के अनुसार, 12 साल बाद ऐसा आरोप लगने पर वह हैरान रह गए। उन्होंने कहा, ‘मैं सच में शॉक में था… एकदम से हक्का-बक्का रह गया कि ये कहां से आ गया? मतलब 12 साल बाद अचानक से? मैं तो पूरी तरह क्लूलेस था। ना कोई हिंट, ना कोई बातचीत… कुछ भी नहीं।’ क्या ये कोई PR एक्सरसाइज है?
हर्षद को शक है कि सुर्खियों में आने के लिए उनका नाम जानबूझकर इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा, ‘अब ये सब हो रहा है तो लग रहा है कि क्या ये सिर्फ कोई PR एक्सरसाइज है? या फिर बस लाइमलाइट में आने के लिए मेरा नाम यूज किया गया? क्योंकि सच कहूं तो, मैंने इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी।’ इन टैक्टिक्स का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है, समझ नहीं आ रहा
हर्षद का कहना है कि ऐसे बयान बिना वजह जिंदगी पर असर डालते हैं। उन्होंने कहा, ‘देखिए, जब इस तरह की बातें अचानक से सामने आती हैं, तो जाहिर है असर तो डालती ही हैं; चाहे वो पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लकिली, मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ तो काफी सॉर्टेड है, लेकिन अगर कोई और इन टैक्टिक्स को यूज़ कर रहा है, तो पता नहीं किस वजह से कर रहा है। सच में, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा। और जब कोई सामने से कुछ कह ही नहीं रहा, तो और भी अजीब लगता है।’ मैंने कभी कुछ गलत नहीं कहा, फिर क्यों मेरा नाम? सफाई क्यों नहीं दे रहीं प्रीतिका? हर्षद चाहते हैं कि प्रीतिका सामने आकर सफाई दें, वरना चुप्पी से मामला और उलझता है। उन्होंने कहा, ‘कम से कम आप सामने आकर अपना स्टैंड तो रखो, लोगों को बताओ कि आपने ऐसा क्यों किया। वरना तो ऐसा ही लगेगा कि शायद आपके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं… और इससे आप और ज्यादा गिल्टी लगते हो।’ हर्षद ने कहा, ‘मैंने कभी भी प्रीतिका के बारे में कुछ गलत नहीं कहा और मैंने सुना है कि किसी और ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल किया था, लेकिन मुझे लगता है कि बिना अकाउंट होल्डर की जानकारी के कुछ भी पोस्ट नहीं होता।’ उन्होंने कहा, ‘कहा जा रहा है कि वो ट्रैवल कर रही हैं, लेकिन अब इस बारे में सफाई देने से क्यों बच रही हैं? इससे मामला और उलझता जा रहा है।’ हमने प्रीतिका राव से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *