हर मर्ज की दवा है यह पेड़, इन बीमारियों में है बेहद असरदार
Medicinal Properties of Neem Tree: नीम के पेड़ का हर हिस्सा औषधीय गुणों से भरपूर है. नीम के छाल, टहनी, पत्ते सभी का उपयोग औषधि के तौर पर किया जाता है. नीम के तेल लगाने से स्कीन संबंधी बीमारियों में राहत मिलती है. नीम में मौजूद एंटीबायोटिक और एंटीसेफ्टिक गुण ब्लड को साफ करने में सहायक है. नीम के रोजाना प्रयोग करने से शुगर लेवल कम होता है. इसकी मुलायम छाल चबाने से हाजमा ठीक रहता है. पत्तियों को सूखाकर अनाज में रखने पर कीड़े नहीं लगाते हैं.