हर दिन ज़हर तो नहीं खा रहे? देखें फलों-सब्ज़ियों से केमिकल हटाने के 5 ट्रिक्स
क्या आप अनजाने में हर दिन ज़हर खा रहे हैं? बाजार में मिलने वाले फलों और सब्जियों पर छिड़के जाने वाले कीटनाशकों और केमिकल्स से हमारी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन चिंता की बात नहीं है- कुछ आसान और घरेलू उपायों से आप इन हानिकारक रसायनों को 60% तक हटा सकते हैं और अपने खाने को बना सकते हैं पूरी तरह सुरक्षित. जानिए वो 5 ट्रिक्स जो आपकी थाली को ज़हर से बचाकर बना सकती हैं सेहत का खज़ाना