हरियाणा बोर्ड 10वीं मैथ्स का पेपर लीक:एक दिन पहले 12वीं का पेपर वायरल हुआ था, नकल कराते-पर्ची देते दिखे परिजन
हरियाणा बोर्ड का 10वीं का पेपर शुक्रवार 28 फरवरी को लीक हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इससे पहले 27 फरवरी को हरियाणा बोर्ड का 12वीं का अंग्रेजी का पेपर भी लीक हो चुका है। पिछले दिनों हरियाणा में बोर्ड एग्जाम के दौरान परिजनों के स्टूडेंट्स को चीटिंग कराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है नूंह में पेपर लीक की साजिश करने के लिए दो सुपरवाइजर समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इसमें तीन लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है। वहीं पलवल में नकल करने-करवाने को लेकर 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नूंह में पेपर लीक का दूसरा मामला हरियाणा के नूंह जिले में पिछले दो दिनों में दो पेपर लीक हो चुके हैं। शुक्रवार को नूंह के पुनहाना से 10वीं का मैथ्स का पेपर एग्जाम शुरू होने के कुछ मिनटों बाद लीक हो गया। इसी तरह गुरुवार को नूंह के टपकन सेंटर से 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया था। मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 12वीं के पेपर लीक के मामले में जांच हो चुकी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं 10वीं के मैथ्स के पेपर लीक के मामले में अभी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सेंटर पर चीटिंग कराते पेरेंट्स के वीडियो वायरल पेपर लीक के अलावा हरियाणा के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स के कुछ वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में कोई दीवार पर चढ़ता, कोई खिड़कियों से झांकता और कोई पर्चियां पास करता नजर आ रहा है। ये बोर्ड देने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स या अन्य लोग हैं जो बच्चों को चीटिंग कराने का प्रयास करते साफ नजर आ रहे हैं। इससे पहले पिछले साल भी इस तरह की वीडियोज काफी वायरल हुए थे। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 1. सैलरी को लेकर कंपनियां तोड़ रही उम्मीदें:हाइक से खुश नहीं कर्मचारी, फ्रेशर्स नहीं जानते कितनी सैलरी मिलनी चाहिए – रिपोर्ट जॉब पोर्टल फाउंड-इट के एक सर्व में सामने आया कि भारत में काम करने वाले 47% कर्मचारी अपने सैलरी हाइक से खुश नहीं है। पूरी खबर पढ़ें…