Sunday, July 20, 2025
Latest:
International

हरियाणा के 2 दोस्त अमेरिका में जिंदा जले, VIDEO:तेज रफ्तार जगुआर कार ट्रक से टकराई; जमीनें बेचकर गए थे, एक इकलौता बेटा

Share News

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपनी जगुआर कार से घूमने जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी, जो बेकाबू होकर पलट गई। फिर पलटी खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। ट्रक से टक्कर लगते ही कार में आग लग गई, जिसमें दोनों युवक जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद दोनों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। भारतीय समय के अनुसार हादसा सोमवार की रात हुआ। इस घटना के बारे में परिजनों को अब पता चला। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक से टकराने के बाद कार जलती हुई दिख रही है। दोनों मृतकों में से एक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। युवक करनाल और कैथल के रहने वाले हैं। दोनों अपनी जमीनें बेचकर अमेरिका गए थे। सिलसिलेवार ढंग से जानिए हादसा कैसे हुआ… यहां जानिए दोनों युवकों के बारे में…. एक एकड़ जमीन बेचकर कनाडा गया था रोमी
रोमी गरीब परिवार से था। उसके पिता चिनाई का काम करते हैं। परिवार में मां और एक छोटा भाई भी है। रोमी अभी अविवाहित था। परिवार के मुताबिक, रोमी ने कनाडा जाने के लिए एक एकड़ जमीन बेची थी। इसके बाद वह टूरिस्ट वीजा पर कनाडा चला गया। वहां कुछ दिन काम किया। थोड़ा सा पैसा इकट्‌ठा होने के बाद उसने कनाडा में ही रहने वाले अपने जानकार लोगों से कुछ और उधार लिया, जिसके बाद वह अमेरिका चला गया। रोमी अमेरिका में ट्रक चलाता था, जिससे होने वाली कमाई से पैसे घर भेजता था। एक किला जमीन बेच डंकी रास्ते से अमेरिका गया विशाल
कोयर गांव निवासी सुमित ने बताया कि उसके चाचा का लड़का विशाल 2022 में डंकी रास्ते अमेरिका गया था। पिता कर्म सिंह पहले खेती का काम करते थे, लेकिन अब काफी समय से बीमार चल रहे है। इस कारण चार किले जमीन को ठेके पर दिया हुआ था। विशाल को अमेरिका भेजने के लिए चाचा ने एक किला जमीन बेची थी। इसके अलावा करीब 14 से 15 लाख रुपए रिश्तेदारों से कर्ज उठाया था। विशाल के बहन और मामा विदेश में रहते है
विशाल जब छोटा था तो उसकी मां का निधन हो गया था। पिता और बड़ी बहन ने ही उसे पाला। उसकी बहन की शादी करनाल में हुई है, जो अब अपने पति के साथ पुर्तगाल में रहती है। विशाल के मामा के पास भी यूके की सिटीजनशिप है। परिवार के मुताबिक, विशाल भी ट्रक ही चलाता था। एक साथ रहते थे दोनों, काम से घर लौट रहे थे
सुमित ने बताया कि विशाल और उसका दोस्त रोमी ट्रक छोड़कर अपनी जगुआर कार से फ्रिजनों में घर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। इसमें कार में सवार विशाल और रोमी जिंदा जल गए। रोमी के पिता के मुताबिक, परिवार ने यह सोचकर उसे विदेश भेजा था कि यहां खेती-बाड़ी के सहारे केवल गुजर बसर हो सकती है, वहां जाकर बेटा परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा, लेकिन हुआ इसके विपरीत। परिवार को नहीं पता था कि हादसे से उनके अरमानों पर पानी फिर जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *