Sports

हरियाणा के व्यक्ति ने IPL टीम बनाकर 3 करोड़-थार जीती:77 लाख मिले; बाकी रकम देने के नाम पर 2.50 लाख ठगे, अकाउंट ब्लॉक किया

Share News

हरियाणा में फतेहाबाद के व्यक्ति ने माई 11 सर्किल ऐप पर IPL मैच में 49 रुपए में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपए जीत लिए। उसने आरोप लगाया कि कंपनी ने 25 दिन में धीरे-धीरे करके 77 लाख दिए। इसके बाद लिमिट बढ़ाने के नाम पर ढाई लाख रुपए उसे जमाकर करा लिए। मगर, अब राशि न भेजकर उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया। कंपनी की ओर से जारी किए नंबरों पर वह लगातार कॉल कर रहा है, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। उसने इस मामले में साइबर थाना में शिकायत दी है। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है। फस्ट रैंक में 3 करोड़ और थार जीती संजय गोदारा की शिकायत की 5 अहम बातें… **********************
ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणा के होमगार्ड ने जीते 4 करोड़:दोस्तों के कहने पर IPL मैच में 39 रुपए में टीम बनाई, सुबह उठा तो करोड़पति बन गया हरियाणा में नूंह के रहने वाले पुलिस होमगार्ड घनश्याम प्रजापति ने ड्रीम 11 ऐप पर 4 करोड़ रुपए जीते थे। घनश्याम ने दोस्तों के दबाव डालने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के IPL मैच में 39 रुपए में टीम बनाई थी। इसका प्राइज पूल 17 करोड़ था। पढ़ें पूरी खबर हरियाणा के करनाल में सरपंच ने ₹3 करोड़-थार जीती:पंजाब-लखनऊ के IPL मैच में ₹49 में टीम बनाई, ₹90 लाख टैक्स काट मिलेगा इनाम हरियाणा के करनाल में सरपंच ने माई 11 सर्किल ऐप पर IPL मैच में टीम बनाकर 3 करोड़ और थार जीती थे। विक्रम पहले भी वह ऑनलाइन गेम खेलकर छोटी-मोटी रकम जीत चुके हैं। इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद विक्रम के परिवार में खुशी का माहौल है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *