Friday, July 25, 2025
Entertainment

हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी को धार्मिक सजा:काली माता मंदिर में 7 दिन सफाई करेंगी, वीडियो बनाकर फंसीं; बिग बॉस में नजर आ चुके

Share News

हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक को मोहाली के काली माता मंदिर की कमेटी ने धार्मिक सजा सुनाई है। वह 7 दिन तक मंदिर की सफाई करेंगी। 8वें दिन कंजक पूजन करेंगी। पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिसका धार्मिक संगठनों ने विरोध किया। इसको लेकर मोहाली पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। इसके बाद मंगलवार (22 जुलाई) को वह पति अरमान के साथ पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचीं। यहां उन्होंने माफी मांगी थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बर्तन धोने की सेवा भी की थी। इसके बाद अरमान मलिक मोहाली के खरड़ भी पहुंचे थे। हालांकि उस समय उनकी पत्नी नहीं पहुंची थी। उन्होंने उस समय भी माफी मांगी थी। इसके बाद वह बुधवार को पत्नी पायल और बच्ची को लेकर मंदिर में पहुंचे। यहां धार्मिक संगठनों के मेंबर भी मौजूद थे। जहां उन्होंने अपनी गलती को माना। इसके बाद पूजा अर्चना हुई। साथ ही उन्हें धार्मिक सजा सुनाई गई। जिस वीडियो पर विवाद हुआ, उसमें क्या दिख रहा
पायल मलिक वीडियो में मां काली के वेश में नजर आईं। उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मेकअप किया हुआ था, सिर पर मुकुट पहना था, गले में नींबू की माला डाली हुई थी और हाथ में त्रिशूल लिया हुआ था। वीडियो में वह सोफे पर बैठी दिखीं। शिवसेना हिंद बोली- मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया
जब यह वीडियो वायरल हुआ तो शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के थाना ढकोली के प्रभारी को शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में लिखा- पायल मलिक ने अपनी वीडियो में मां काली के स्वरूप को असंवेदनशील और अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे सनातन धर्म मानने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। पायल और अरमान मलिक की बड़ी बातें… हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *