हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी ने मांगी माफी:पति संग पटियाला में काली माता मंदिर पहुंची; बिग बॉस में नजर आ चुके
हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी एवं बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखीं पायल मलिक ने पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचकर माफी मांगी। पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिस पर शिवसेना हिंद भड़क गई थी। उन्होंने 20 जुलाई को मोहाली के जीरकपुर में पुलिस को शिकायत दी थी। शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने कहा था कि पायल ने मां काली के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इसके बाद मंगलवार को पायल और उसके पति काली माता मंदिर पहुंचे। वहां पर पहले ही मंदिर कमेटी और धार्मिक संगठनों के मेंबर मौजूद थे। इसके बाद इस बारे में सवाल जवाब शुरू हुए। पायल ने माफी मांगते हुए कहा कि किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की उनकी सोच नहीं थी। भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी। अब पढ़िए पायल मलिक ने क्या कहा… शिवसेना हिंद ने पुलिस को दी थी शिकायत
पायल मलिक की वीडियो को लेकर शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने मोहाली के थाना ढकोली के प्रभारी को शिकायत दी थी। शिकायत में लिखा- पायल मलिक ने अपनी वीडियो में मां काली के स्वरूप को असंवेदनशील और अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे सनातन धर्म मानने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। दीपांशु सूद ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि 72 घंटे के भीतर कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं की गई, तो शिवसेना हिंद राष्ट्रव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन और जनजागरूकता अभियान शुरू करेगी।