हरियाणा के युवक को ऑस्ट्रेलिया में 40 साल कैद:5 कोरियन महिलाओं से 13 बार रेप किया; BJP के मित्र संगठन का अध्यक्ष रहा
हरियाणा में रेवाड़ी के रहने वाले एक युवक को ऑस्ट्रेलिया में रेप करने के मामले में 40 साल कैद की सजा सुनाई गई है। सिडनी की एक कोर्ट ने रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को कोरियन महिलाओं के साथ रेप करने के मामले में यह सजा सुनाई है। धनखड़ ऑस्ट्रेलिया में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक संगठन ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ BJP’ का अध्यक्ष रह चुका है। आरोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई कार्यक्रमों की फोटो भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। बालेश बतौर छात्र 2006 में ऑस्ट्रेलिया गया था, जहां उसने पढ़ाई के बाद कई बड़ी कंपनियों में डेटा विजुलाइजेशन सलाहकार के रूप में काम किया। इसी दौरान उसने कोरियन मूल की 5 महिलाओं का रेप किया। 2018 में बालेश धनखड़ को गिरफ्तार किया गया था। सिडनी सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट यूनिट में पुलिस की छापेमारी में डेट-रेप ड्रग्स और घड़ी रेडियो के रूप में एक वीडियो रिकॉर्डर बरामद किया गया था। अब पढ़िए आखिर क्या है पूरा मामला… नौकरी का झांसा देकर रेप का आरोप
बालेश धनखड़ पर आरोप थे कि उसने 2017 में 5 कोरियाई महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर इंटरव्यू लेने के बहाने मिलने को बुलाया और फिर नशीली दवा देकर उनके साथ रेप किया। पुलिस ने अक्टूबर 2018 में जब धनखड़ के अपार्टमेंट पर छापा मारा था तो उसके पास महिलाओं से संबंध बनाने के दर्जनों ऐसे वीडियो मिले थे, जिन्हें हिडन कैमरे से बनाया गया था। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से सप्रेशन ऑर्डर ले लिया
2018 में पुलिस ने बालेश को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन अचानक बालेश धनखड़ लापता हो गया। उसके बारे में मीडिया में भी कोई खबर नहीं आई क्योंकि धनखड़ ने मुकदमा शुरू होते ही कोर्ट से सप्रेशन ऑर्डर ले लिया, जिसके कारण उसके बारे में समाचार प्रकाशित करने पर प्रतिबंध लग गया। 2023 में फिर शुरू हुई सुनवाई
इस मामले की खबर मीडिया में फिर 2023 में आई जब इस मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई और सप्रेशन ऑर्डर हटा लिया गया। तब यह बात सामने आई कि पुलिस ने धनखड़ पर 5 कोरियाई महिलाओं से बलात्कार के मामले में यौन उत्पीड़न के 39 आरोप लगाए थे। धनखड़ ने अपना अपराध कबूल नहीं किया और सिडनी की एक बहुत महंगी और प्रतिष्ठित वकील ने उसका मुकदमा लड़ा। मुकदमे के दौरान धनखड़ के अपराधों की पूरी फेहरिस्त सामने आई। जूरी को कई घंटों की ऐसी वीडियो फुटेज दिखाई गई, जिनमें धनखड़ को महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाते देखा जा सकता था, जबकि कुछ महिलाएं बेहोश प्रतीत हो रही थीं। फर्जी विज्ञापन देकर फंसाता था
2023 में ही सरकारी वकील ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा था कि धनखड़ कोरियाई महिलाओं को ही शिकार बना रहा था। उसके पास से कोरियाई महिलाओं की कई अन्य सामग्रियां भी बरामद हुईं। वह स्थानीय सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स वेबसाइट गमट्री पर कोरियाई अनुवादक की नौकरी का विज्ञापन देता था। अर्जी देने वाली महिलाओं को सिडनी के एक आलीशान होटल में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता था। फिर किसी बहाने से वह उन्हें अपने कमरे में ले जाता था और गलत काम करता था। जज बोले- सुनियोजित व चालाकी पूर्ण आचरण
सिडनी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज माइकल किंग ने धनखड़ को सजा सुनाते हुए कहा कि “अपराधी का आचरण पूर्व नियोजित, सुनियोजित, चालाकी पूर्ण और अत्यधिक हिंसक था और उसने दिखाया कि यौन संतुष्टि की उसकी इच्छा प्रत्येक पीड़ित के प्रति पूर्ण और कठोर उपेक्षा में थी।” कोर्ट ने 40 साल की सजा सुनाने के बाद ये भी बताया कि इसमें 30 साल गैर पैरोल अवधि रहेगी। आस्ट्रेलियाई मीडिया ने धनकड़ के बारे में ये सब छापा… पुलिस अधिकारी सार्जेंद कैटरीना ने किया खुलासा
धनखड़ के मामले की अगुआई सार्जेंद कैटरीना ने की। वह न्यू साउथ वेल्स (NSW) की पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनके पास कोरियन महिलाओं की शिकायत आई तो उन्हें पहले दिन से ही बालेश पर संदेह था। बालेश को लगता था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा। सार्जेंट कैटरीना कहती हैं कि धनखड़ एक अशांत कल्पना में जी रहा था। सिडनी में अकेली और नई आई महिलाओं को किया टार्गेट
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि बालेश धनखड़ ने सुनियोजित चाल के तहत रेप किया है। उसने सिड़नी में केवल उन्हीं महिलाओं को टार्गेट किया जो नई-नई आई थीं या फिर अकेले रह रही थीं। इनमें ऐसी महिलाएं भी शामिल थीं जो बेरोजार थीं और नौकरी के लिए ऑनलाइन सर्च कर रही थीं।
नौकरी का विज्ञापन देकर उसने इस तरह की महिलाओं को बरगलाने का काम किया। धनखड़ ने कोर्ट में चली लंबी बहस के बाद यह बाद स्वीकार भी की। रेप पिड़िताओं ने जूरी को क्या बताया
जूरी के सामने कोरियन रेप पीड़ित महिलाओं ने कहा कि धनखड़ ने उनका रेप किया है। उन्होंने जूरी को बताया कि वह उनसे हिल्टन कैफे में मिले थे। इसके बाद उन्हें एक कोरियाई रेस्टोरेंट में लेकर गया। बाद में उन्हें बहाने से एक अपार्टमेंट में ले जाया गया। महिलाओं ने कहा कि अपार्टमेंट में जाने के बाद उनको शराब ऑफर की गई। जैसी ही उन्होंने शराब पी तो वे बेहोश हो गईं। इसने हमें 2017 में अनुवादकों की नौकरी के इंटरव्यू के लिए बुलाया था। धनखड़ ने कोर्ट में पोर्न वीडियो उसके होने से किया इनकार
सिडनी के एक न्यूजपेपर के अनुसार मुकदमे के दौरान कोरियन महिलाओं की वकील केट नाइटिंगेल ने बताया कि महिलाओं के सभी वीडियो ऑनलाइन बुकमार्क किए गए हैं। उन्होंने धनखड़ से कहा कि ये वीडियो आपके द्वारा लिए गए वीडियो से मिलते-जुलते हैं। इस पर धनखड़ ने जवाब दिया…बिल्कुल नहीं। वकील ने आगे कहा, आपको क्या लगा कि बेहोशी की हालत में कोरियन महिलाओं को देखना मजेदार था। इनमें से कई विकलांक थीं। इस पर धनखड़ ने कहा, यह सिर्फ़ एक पोर्न वीडियो है। इसका बेहोशी, विकलांगता से कोई लेना-देना नहीं है। 2014 में पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में भारत आया
बालेश धनखड़ ओवरसीज फ्रैंडस ऑफ BJP का आस्ट्रेलियन अध्यक्ष रहा है। 2014 नवंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब आस्ट्रेलिया के दौरे पर गए तो वहां बालेश धनखड़ उनकी अगवानी में काफी सक्रिय दिखाई दिया था। उस दौरान के कार्यक्रम की कई तस्वीरें भी बालेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। धनखड़ ने हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया था। इतना ही नहीं, बालेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मई 2014 में भारत भी आया था। भाजपा सहित विभिन्न संगठनों के नेताओं के साथ बालेश की तस्वीरें…