Sports

हरियाणा के अंशुल ने केरल के खिलाफ 10 विकेट झटके:रणजी में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज; केरल पहली पारी में 291 रन पर ऑलआउट

Share News

हरियाणा के अंशुल कंबोज रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें राउंड में केरल के खिलाफ पहली पारी में 10 विकेट लिए। वे टूर्नामेंट के इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लाहली में केरल के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मैच में पहली पारी में 49 रन देकर सभी खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। कंबोज ने गुरुवार को रणजी के दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक केरल के आठ खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया था। वहीं शुक्रवार सुबह पहले ओवर में थम्पी को आउट कर अपना नौवां विकेट लिया और शॉन रोजर को आउट करके अपना 10वां विकेट पूरा किया, जिससे केरल की टीम पहली पारी में 291 रन पर ढेर हो गई। कंबोज से पहले रणजी में दो खिलाड़ी पहली पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। 1956-57 सीजन में बंगाल के प्रेमंगसु मोहन चटर्जी यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज थे। वहीं राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने 1985-86 सीजन में विदर्भ के खिलाफ एक मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे कंबोज फर्स्ट क्लास में ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज
कंबोज फर्स्ट क्लास में 10 विकेट लेने वाले केवल छठे भारतीय गेंदबाज हैं, उनसे पहले दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती इस सूची में शामिल हैं। इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया-ए का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व
कंबोज पिछले महीने संपन्न हुए इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के खेले तीन मैचों में 10 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और 4 विकेट भी लिए। वहीं इस साल खेले दलीप ट्रॉफी में भी कंबोज ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने इंडिया-C से खेलते हुए 3 मैचों में 3.19 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 16 विकेट लिए। टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में उन्होंने आठ विकेट लिया था। इस तरह वह दलीप ट्राफी के एक मैच में आठ विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए थे। उनसे पहले मोहंती (10/46) और अशोक डिंडा (8/123) थे। कंबोज पिछले घरेलू सत्र के दौरान सुर्खियों में आए और उन्हें IPL 2024 सत्र के लिए मुंबई इंडियंस ने चुना। वहीं पिछले साल हरियाणा को पहली बार विजय ट्रॉफी का खिलाफ दिलाने में कंबोज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 10 मैचों में 17 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल थे। कंबोज के नाम 15 लिस्ट-ए खेलों में 23 विकेट हैं। रणजी से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… गोवा के बैटर्स ने रणजी की सबसे बड़ी साझेदारी की:कश्यप-स्नेहल ने तीसरे विकेट के लिए 606 रन जोड़े; लोमरोल का तिहरा शतक गोवा के बल्लेबाज कश्यप बेकले (300 रन) और स्नेहल कौथानकर (314 रन) ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 606 रन जोड़े हैं। इस जोड़ी ने 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जो महाराष्ट्र के स्वप्निल सुगाले और अंकित बवाने ने 2016-17 के सीजन में बनाया था। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *