Friday, July 18, 2025
Latest:
Entertainment

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के समर्थन में उतरे बब्बू मान:पंजाबी सिंगर बोले- वेपन लाइसेंस बंद करे सरकार; बाहुबली-पुष्पा में 100-100 बंदे मार देते हैं

Share News

हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन करने के बाद हरियाणवी इंडस्ट्री में मचे बवाल में पंजाबी सिंगर की भी एंट्री हो गई है। बब्बू मान ने कहा कि मासूम शर्मा समेत दूसरे सिंगरों के गानों को बैन करना गलत है। एक चैनल से बातचीत में बब्बू मान ने कहा- “15 साल पहले मेरे ऑफिस में हरियाणा के युवक मिलने के लिए आते थे। मैं उन्हें फोक सॉन्ग शुरू करने की कहता था। अब वहां अच्छे सिंगर और रैपर निकलकर आए। अब ऐसे गानों को बैन करना सही नहीं है। मैं पूरी तरह इन कलाकारों के साथ हूं। अगर गाने गलत हैं तो टीवी पर बाहुबली और पुष्पा जैसी फिल्मों को सेंसर बोर्ड क्यों पास करता। जिनमें 100-100 बंदों को मार देते हैं। फिर इन गानों पर रोक क्यों लगाई जा रही है?। अगर गाने से नुकसान है तो फिर सरकार को वेपन बैन करवा देने चाहिए, लाइसेंस बंद कर देने चाहिए। बब्बू मान की 3 अहम बातें… मासूम शर्मा ने अपने लाइव में किया था बब्बू माने के गानों का जिक्र
मासूम शर्मा ने 14 मार्च को होली के दिन शाम को अपने आफिशियल फेसबुक पेज से लाइव आकर कहा था कि गाने यूट्यूब पर बैन करा दिए। अगर सरकार चाहती है कि ऐसे गाने न बनें तो मैं सरकार के साथ हूं, लेकिन इस मामले में कार्रवाई बिना भेदभाव के होनी चाहिए। टारगेट करते हुए केवल मेरे गानों को ही डिलीट किया जा रहा है, जबकि यूट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने हैं। यदि यही भेदभाव चलता रहा तो हरियाणवी सॉन्ग इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। गन कल्चर पर पंजाब में हजारों गाने बने हैं, बब्बू मान ने भी गा रखे हैं। यहां का यूथ पंजाबी गाने सुनेगा। ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणवी सिंगर रोहतकिया का गाना भी बैन:10 महीने पहले रिलीज हुआ, 10 मिलियन व्यूज थे; अब तक 10 सॉन्ग यूट्यूब से हटाए जा चुके ‘ट्यूशन बदमाशी का’ वाले सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना:गुरुग्राम में ACP ने बीच में ही शो रुकवाया; पुलिस बोली- परमिशन का उल्लंघन किया हरियाणवी सिंगर बोले- न्याय नहीं मिला तो देश छोड़ दूंगा:मैंने BJP के लिए फ्री प्रोग्राम किए; गानों से कोई क्रिमिनल नहीं बनता, मैं भी गन रखता हूं हरियाणवी सिंगर के सपोर्ट में आए बॉलीवुड एक्टर:बोले- गन कल्चर पर बैन ठीक लेकिन कलाकार को टारगेट करना गलत, खुन्नस निकाली जा रही हरियाणवी गानों पर बैन, गायकों में झगड़ा:मासूम बोले- ‘तड़कै पावेगी लाश’ भी बंद करो; फोगाट बोले- फेमस होने को कंट्रोवर्सी कर रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *