Saturday, April 19, 2025
Latest:
International

हमास चीफ सिनवार की पत्नी लग्जरी बैग के साथ दिखीं:दावा- इसकी कीमत ₹27 लाख, इजराइली सेना ने सुरंग से गुजरने का वीडियो रिलीज किया

Share News

इजराइल ने शनिवार को हमास चीफ याह्या सिनवार से जुड़ा एक वीडियो रिलीज किया था। इस वीडियो में सिनवार गाजा की एक सुरंग में परिवार के साथ बंकर में जाते हुए दिख रहा है। वीडियो में सिनवार की पत्नी समर मुहम्मद अबू जमार भी दिखाई दे रही है। उसके हाथ में एक स्टाइलिश बैग है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बैग हर्मीस बिर्किन ब्रांड का है जिसकी कीमत लगभग 32 हजार डॉलर (करीब 27 लाख रुपये) है। सिनवार जिस सुरंग से भाग रहा है वह दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में उसके घर के नीचे थी। इजराइली सेना के एक प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमास के नेता लग्जरी जीवन जीते हैं और गाजा के आम लोगों को जंग में उलझाकर रखते हैं। ये वीडियो 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए आतंकी हमले से कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है। इसे सिनवार की मौत के बाद जारी किया गया था। सिनवार ने जेल से निकलने के बाद शादी की थी
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सिनवार 2011 में एक इजराइली सैनिक के बदले रिहा हुआ था। 2 इजराइली सैनिकों की हत्या का दोषी पाए जाने के बाद वह 1988 से कैद में था। रिहा होने के ठीक एक महीने बाद सिनवार ने समर से शादी कर ली। शादी के दौरान समर की उम्र 31 साल थी। गाजा में लड़कियों की शादी की औसत उम्र 20 साल है। शादी से पहले समर गाजा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद वहीं पर पढ़ा रही थी। सिनवार से शादी के बाद उसने पढ़ाना छोड़ दिया। CCTV में नजर आने से पहले उसकी कोई भी तस्वीर इंटरनेट पर मौजूद नहीं थी। समर अबू जमार को एक धार्मिक नियमों का पालन करने वाली महिला के रूप में जाना जाता है। वह हमेशा नकाब पहनती हैं। वह संपन्न परिवार से आती है जो कि एक बड़े फिलिस्तीनी कबीले का हिस्सा है। समर का परिवार हमास का कट्टर समर्थक रहा है। रूटीन ऑपरेशन में मारा गया था सिनवार
इजराइल सेना ने 16 अक्टूबर को रूटीन ऑपरेशन में दक्षिणी गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। इसमें हमास के 3 सदस्यों के मारे जाने की खबर आई थी। बाद में पता चला कि मरे गए लोगों में से एक याह्या सिनवार है। इसके बाद इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार रात, 17 अक्टूबर को सिनवार की मौत की पुष्टि की थी। नेतन्याहू ने वीडियो मैसेज में कहा था, “हमने हिसाब चुकता कर दिया, लेकिन जंग अभी जारी है।” इजराइल ने 1 दिन बाद सिनवार के मरने की पुष्टि की
सिनवार की मौत के बाद उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसमें उसके चेहरे, दांत और घड़ी से दावा किया गया कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार है। सिनवार की मौत की जांच के लिए DNA टेस्ट भी किया गया। हमास ​​​​​​नेता खलील अल हय्या ने भी 18 अक्टूबर को सिनवार की मौत की पुष्टि की थी। याह्या सिनवार हमास के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक था। सिनवार ने ही 7 अक्टूबर 2023 के हमले की योजना बनाई थी, इसमें 1,200 से अधिक इजराइली नागरिक मारे गए थे। हमास की टॉप लीडरशिप में सिनवार ही बचा था
इजराइल पर पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले के तीन अहम किरदार थे। इनमें पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानिये, मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ के अलावा गाजा में हमास का लीडर याह्या सिनवार शामिल था। 31 जुलाई को ईरान में हानिये की मौत के बाद सिनवार ही संगठन का नया चीफ बना था। हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ भी 13 जुलाई को एक हवाई हमले में मारा गया था । ऐसे में हमास की टॉप लीडरशिप में सिर्फ सिनवार ही बचा था। लिहाजा इजराइल का पूरा ध्यान इस वक्त सिनवार को ढूंढकर उसे मारने पर था। ……………………………………………………………. याह्या सिनवार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… इजराइल पर हमले के मास्टरमाइंड सिनवार की मौत:PM नेतन्याहू ने पुष्टि की, इजराइली सेना ने रूटीन ऑपरेशन में हमला किया था पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार की इजराइली हमले में 16 अक्टूबर को मौत हो गई। इजराइली के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की। इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने एक रूटीन ऑपरेशन में सेंट्रल गाजा की एक इमारत पर हमला किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *