हड्डियों को सॉलिड बना देगी ये जड़ी-बूटी, शरीर के हर दर्द-सूजन में कारगर
हड़जोड़, यह एक ऐसा पौधा है, जिसका नाम ही उसकी खासियत को उजागर करता है. हड्डियों के लिए यह पौधा बेहद लाभकारी और गुणकारी माना जाता है. यह वही साधारण सा पौधा है, जिसके फायदे इतने प्रभावशाली हैं कि आयुर्वेद भी इसकी जमकर प्रशंसा करता है. हड्डी के अलावा यह पौधा कई अन्य रोगों में भी फायदेमंद है. (रिपोर्टः सनंदन / बलिया)