गूलर का पौधा एक औषधीय वरदान है, जिसे आयुर्वेद में “हकीम का सरदार” कहा जाता है. इस पौधे के फल, छाल, दूध, तना और फूल सभी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. ये कई गंभीर बीमारियों से बचाने में कारगर है और शरीर को ऊर्जा से भर देता है. ऐसे में आइए जानते हैं गूलर के आठ महत्वपूर्ण फायदे.