स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये चाय, बालों के लिए खासतौर पर फायदेमंद
Rosemary tea: उत्तराखंड के बागेश्वर में औषधीय पौधे भरपूर मात्रा में उगते हैं. इनमें से एक रोजमेरी भी है. रोजमेरी की चाय सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है. इसकी चाय का हर्बल चाय के रूप में सेवन किया जाता है. इसके गुणों के कारण पहाड़ के बुजुर्ग लोग रोजमेरी की चाय को खूब पसंद करते हैं. रोजमेरी की चाय औषधीय गुण के चलते देश-विदेश में फेमस है. घरेलू नुस्खों में भी रोजमेरी की चाय को कई बिमारियों के लिए कारगर इलाज माना गया है.