Special Roti Cover: सिलाई और कढ़ाई का काम करने वाली पाकीजा खान ने टिफिन का इस्तेमाल करने वालों के लिए बहुत ही अच्छा उपाय किया है. मात्र 20 रुपये में ऐसा कवर तैयार किया है जो स्वाद और सेहत का ध्यान रखता है. साथ ही साथ वह अपने घर पर ही मोबाईल कवर भी तैयार करती है.