Latest स्वच्छता सुपर लीग में भी इंदौर नंबर-1: इन वजहों से 8वीं बार मारी बाजी; महापौर भार्गव ने हर चीज बारीकी से समझाई July 17, 2025 shishchk Share Newsइंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अमर उजाला डिजिटल से कहा कि इंदौर शहर की स्वच्छता की आदत और सफाई मित्रों जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है कि इंदौर स्वच्छता की सुपर लीग में भी पहले पायदान पर आया है।