Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

स्लो ओवर रेट के कारण इंग्लैंड पर जुर्माना:वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2 अंक कटे, प्लेयर्स पर 10% फाइन; भारत चौथे स्थान पर पहुंचा

Share News

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण दो अंक का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही टीम को अपनी मैच फीस का 10% जुर्माना भी भरना होगा। इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं भारत चौथे स्थान पर हैं। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया था, लेकिन मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि इंग्लैंड ने तय समय में दो ओवर कम डाले। स्टोक्स ने गलती स्वीकारी इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के 2 अंक काटे गए हैं। हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने इस गलती को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ICC के नियमों के अनुसार हर एक ओवर कम होने पर खिलाड़ियों की 5% मैच फीस काटी जाती है। साथ ही हर ओवर के लिए 1 WTC अंक भी काटा जाता है। अब क्या स्थिति है WTC अंक तालिका में? WTC में इंग्लैंड के अंक 24 से घटकर 22 हो गए। उनका जीत प्रतिशत (PCT) 66.67% से घटकर 61.11% हो गया। इससे श्रीलंका (66.67%) दूसरे नंबर पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है, जिसने अब तक सभी 3 मैच जीते हैं और उसका PCT 100% है। भारत फिलहाल चौथे स्थान पर है, उसका PCT 33.33% है। लॉर्ड्स टेस्ट 22 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन पर ऑलआउट हो गई। टारगेट 193 रन का था। पहले सेशन में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर को जल्दी आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया। इसके बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच एक अच्छी साझेदारी बनने लगी थी। लेकिन लंच से ठीक पहले क्रिस वोक्स ने रेड्डी को आउट कर भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। भारत लंच तक 112/8 पर पहुंच गया था। दूसरे सेशन में जडेजा को जसप्रीत बुमराह का साथ मिला। दोनों ने 35 रन की साझेदारी कर मैच को थोड़ा रोमांचक बनाया। लेकिन बुमराह ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और 5 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए और जडेजा का साथ देने लगे। जडेजा ने अर्धशतक जमाकर संघर्ष जारी रखा। तीसरे सेशन में भारत को जीत की हल्की उम्मीद थी, लेकिन ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने सिराज को बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *