स्ट्रोक के मरीजों को लेकर आया सर्वे, बचे 10 में से 9 को लकवा का खतरा……
Share News
स्ट्रोक के मरीजों के बच जाने के बाद 10 में से 9 लोगों को लकवा मारने का खतरा रहता है. लिहाजा ऐसे मरीजों की कई महीनों तक व्यापक देखभाल रूरी होती है. अगर ऐसा नहीं होता तो स्ट्रोक से ठीक होने के बाद भी मरीज सही जीवन नहीं जी पाता है.