स्टोक्स चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर:ECB ने ओली पॉप को कप्तान बनाया, 21 अगस्त से पहला टेस्ट
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरे समर सीजन से बाहर हो गए हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह वाइस कैप्टन ओली पॉप इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे। ECB ने मंगलवार रात जानकारी दी कि 33 साल के स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। मंगलवार को स्केन से पता चला है कि वे श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी की उम्मीद है। यह सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू होगी। इंग्लैंड 21 से 25 अगस्त तक एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले टेस्ट में श्रीलंका की मेजबानी करेगा। फिर लॉर्ड्स और ओवल में मुकाबले होंगे। ECB ने इस पोस्ट के जारिए स्टोक्स की इंजरी की जानकारी दी द हंड्रेड लीग में चोटिल हुए थे स्टोक्स
स्टोक्स रविवार को द हंड्रेड लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ वे एक रन लेने के बाद अचानक रुक गए और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से सीरीज जिताई
स्टोक्स ने घुटने की चोट से रिकवरी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने का फैसला किया। फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 34.20 की औसत से पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को वेस्टइंडीज पर 3-0 से सीरीज में जीत दिलाई। उन्होंने द हंड्रेड के दौरान नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए तीन बार खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ चार रन बनाए और कोई विकेट नहीं लिया। क्रॉले और पेनिंगटन भी चोटिल होकर बाहर
सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले पहले ही उंगली टूटने के कारण इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह बेन डकेट के साथ डैन लॉरेंस को टीम में शामिल किया गया है। अनकैप्ड पेसर डिलन पेनिंगटन भी द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए चोटिल हुए हैं। वे भी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण श्रीलंका टेस्ट से बाहर हो जाएंगे। एसेक्स के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, जबकि नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज ओली स्टोन की भी वापसी हुई है। इंग्लैंड-बांग्लादेश सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए श्रीलंका ने इयान बेल को बनाया बैटिंग कोच श्रीलंका ने पूर्व इंग्लिश बैटर इयान बेल को 21 अगस्त से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए बैटिंग कोच बनाया है। वे दौरा समाप्त होने तक टीम के साथ रहेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि इयान बेल 16 अगस्त से टीम के साथ जुड़ेंगे, और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त होने तक तक टीम के साथ रहेंगे। पूरी खबर