Thursday, April 17, 2025
Latest:
Business

स्टारबक्स के नए CEO प्राइवेट जेट से ऑफिस आएंगे-जाएंगे:रोजाना कैलिफोर्निया से सिएटल 1,600 Km की यात्रा करेंगे, खर्च कंपनी देगी

Share News

स्टारबक्स के नए CEO ब्रायन निकोल अपने नए ऑफिस में रोजाना आने-जाने के लिए 1,600 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। एम्प्लॉयमेंट एग्रीमेंट (ऑफर लेटर‌) के अनुसार कैलिफोर्निया में रहने वाले निकोल हर दिन सिएटल में स्टारबक्स के हेडक्वार्टर कॉर्पोरेट जेट से जाएंगे और आएंगे। निकोल को 1.6 मिलियन डॉलर की एनुअल बेस सैलरी मिलेगी। इसके अलावा वह अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर तक के कैश बोनस के लिए पात्र हैं। उनके पास 23 मिलियन डॉलर तक एनुअल इक्विटी अवॉर्ड अर्न करने का भी मौका है। अमेरिका और चीन की सेल्स कम हुई, इसलिए CEO बदला
निकोल के लिए इस तरह की व्यवस्था के पीछे के कारण स्टारबक्स के हालिया प्रदर्शन से जुड़े हैं। वर्तमान CEO लक्ष्मण नरसिम्हन के नेतृत्व में कंपनी के सबसे बड़े बाजारों, अमेरिका और चीन में बिक्री में इस साल गिरावट आई है। 2022 में लक्ष्मण ने स्टारबक्स जॉइन किया था। ब्रायन निकोल की लीडरशिप में चिपोटल का स्टॉक 773% बढ़ा
ऐसे में निकोल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए स्टारबक्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं। चिपोटल में उनके नेतृत्व में, कंपनी के स्टॉक में करीब 773% की तेजी आई है। ऐसे फ्लेक्सिबल वर्क टर्म्स अक्सर हाई-रैंकिंग एग्जीक्यूटिव्स को मिलते हैं जिनके पास नेगोशिएंटिंग पावर होती है। 2018 में भी ब्रायन निकोल को मिली थी इसी तरह की डील
निकोल के लिए आने-जाने की यह व्यवस्था नई नहीं है। जब वह 2018 में चिपोटल के CEO थे, तब उन्होंने इसी तरह की डील की थी। चिपोटल का मुख्यालय कोलोराडो में था, निकोल के कार्यभार संभालने के तीन महीने बाद ही मुख्यालय कैलिफोर्निया में शिफ्ट कर दिया गया। चिपोटल से पहले टैको बेल के CEO थे ब्रायन निकोल
ब्रायन निकोल मार्च 2018 से चिपोटल मैक्सिकन ग्रिल को लीड कर रहे थे। निकोल पहले कंपनी के CEO और डायरेक्टर थे। मार्च 2020 से वे बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। चिपोटल में शामिल होने से पहले निकोल टैको बेल के CEO थे। यहां वे कंपनी के प्रेसिडेंट के साथ-साथ चीफ मार्केटिंग और इनोवेशन ऑफिसर के तौर पर भी काम कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *