Monday, March 17, 2025
Latest:
Entertainment

स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद डायलॉग्स खुद लिखते हैं आमिर:हिरानी बोले- अरशद वारसी बदल देते हैं डायलॉग्स, सभी स्टार्स के काम करने के तरीके अलग

Share News

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ काम किया है। ऐसे में अब एक इंटरव्यू में उन्होंने एक्टर्स के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि आमिर खान का अपने डायलॉग्स को याद करने का तरीका अरशद वारसी से बिल्कुल अलग है। राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘आमिर को स्क्रिप्ट सुनना और उस पर काम करना बहुत पसंद है। वह स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अपने सारे डायलॉग्स खुद लिखते हैं, ताकि वह उन्हें अच्छे से समझ सकें और बाद में कोई परेशानी न हो। फिर, मैं उनके साथ कई बार रिहर्सल करता हूं ताकि जब हम सेट पर जाएं, तो हमें पता हो कि किस तरह से काम करना है।’ राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘अरशद वारसी का तरीका बिल्कुल अलग है। वह हमेशा अपनी सुविधा से और स्क्रिप्ट के बिना काम करते हैं। जब फिल्म मुन्ना भाई की शूटिंग का पहला दिन था, तो मैंने देखा कि वह स्क्रिप्ट के मुताबिक डायलॉग्स नहीं बोल रहे थे। तो मैंने कट बोला और उन्हें बताया कि वह अलग बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह वही बात कह रहे हैं, बस अपने शब्दों में। लेकिन मैंने उनसे कहा कि उन्हें वही डायलॉग्स बोलने होंगे जो स्क्रिप्ट में थे।’ हिरानी की मानें तो जब अरशद ने ऐसा करना शुरू किया, तो उनकी परफॉर्मेंस में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आ गई। तब उन्हें समझ में आया कि उनके तरीके को बदलना सही नहीं है, क्योंकि कई बार देखा है कि किसी भी चीज को अगर हम याद करके बोलते हैं, तो वह नाटक जैसा लगता है, लेकिन उसी को अगर हम असल जिंदगी से और अपनी तरह से बोलें, तो वह एकदम असलियत लगता है। बस जरूरी यह है कि आप जो बोलें, वह सही हो। इन फिल्मों का किया है हिरानी ने निर्देशन बतौर निर्देशित राजू की मुन्नाभाई सीरीज, 3 इडियट्स, पीके, संजू और डंकी जैसी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *