Wednesday, July 9, 2025
Latest:
International

स्कॉटलैंड और आयरलैंड में इओविन तूफान से तबाही:190 kmph की रफ्तार से चल रही हवाएं, 10 लाख से ज्यादा घरों-दुकानों में बिजली नहीं

Share News

आयरलैंड और स्कॉटलैंड के 28 शहरों में तूफान ‘इओविन’ तबाही मचा रहा है। इस दौरान कई जगहों पर 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर सबसे खतरनाक ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने 2011 के बाद से पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। तूफान की वजह से पूरे देश में ट्रेन और ट्रैफिक सेवा बंद कर दी गई है। इसके अलावा हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है। खतरे को देखते हुए स्कूलों और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। बीबीसी के मुताबिक आयरलैंड में सबसे ज्यादा तूफान का असर पड़ा है। यहां पर 7.25 लाख घर-दुकानों में बिजली नहीं है। वहीं, उत्तरी आयरलैंड में 2.80 लाख, स्कॉटलैंड में 1 लाख और वेल्स में 5 हजार घरों में बिजली नहीं है। 5 तस्वीरों में इओविन तूफान से हुए नुकसान देखिए… मौसम विज्ञान ने अलग-अलग इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है- शनिवार तक थमेगा तूफान
मौसम विभाग ने बताया है कि तूफान ‘इओविन’ एक उष्णकटिबंधीय साइक्लोन है। अंटलांटिक महासागर में बना ये साइक्लोन लगातार तेज हो रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ घंटों कि तेज हवाओं, भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि तूफान शनिवार तक मैनलैंड से दूर चला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *