Jobs

स्कूल लेक्चरर और कोच एग्जाम का तीसरा दिन:दोपहर की पारी में गणित का पेपर, 63.79 प्रतिशत रही उपस्थिति

Share News

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 तीसरे दिन भी जारी है। परीक्षा के लिए 15 जिलों में सेंटर बनाए गए और निर्धारित समय से एक घंटे पहले चेकिंग कर एंट्री दी गई। आज सुबह की पारी में होने वाले ग्रुप ए के संस्कृत पेपर सेकेंड पेपर की डेट में बदलाव कर दिया था और ये पेपर अब 5 जुलाई काे होगा। गणित का पेपर दोपहर की पारी में हो रहा है। जो साढे़ पांच बजे तक होगा। आज की पारी में 32388 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे। इसमें से 20659 कैंडिडेट शामिल हुए, वहीं 11729 कैंडिडेट अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थिति 63.79 प्रतिशत रही। परीक्षा सेंटरों पर सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। बता दें कि भर्ती परीक्षा 6 जुलाई तक आयोजित की जानी हैं। 2202 पदों के लिए होने वाली भर्ती के लिए प्रदेश के करीब 6 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किए। परीक्षा में जेवरात नहीं, सादा पहनावा जरूरी ये रही दो दिनों की उपस्थिति पढें ये खबर भी… समय से पहले एग्जाम रुकवाया, तीन टीचर सस्पेंड:स्कूल लेक्चरर-कोच भर्ती में 3 परीक्षाओं की तारीख बदली; एंट्री नहीं मिली, कैंडिडेट्स रोने लगे झुंझुनूं में स्कूल लेक्चरर-कोच भर्ती परीक्षा में लापरवाही सामने आई है। कलेक्टर रामावतार मीणा के निर्देश पर स्कूल लेक्चरर समेत तीन टीचर्स को सस्पेंड कर दिया। इधर, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने तीन विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी। बांसवाड़ा की मनीषा कटारा ने महज 29 साल की उम्र में 11 विषयों में MA होने का दावा करते हुए आवेदन किया। आयोग अब इस मामले में व्यक्तिगत सुनवाई कर कानूनी कार्रवाई करेगा। पूरी खबर पढे़ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *