स्किन इन्फेक्शन हो या एलर्जी, इन बीमारियों में जल्द आराम दिला सकता है ये पौधा
How to use Aloe Vera: एलोवेरा एक गुदेदार और रसीला पौधा होता है, इस पर पीले रंग के फूल आते हैं. आयुर्वेद में एलोवेरा, जिसे घृतकुमारी भी कहा जाता है. इसे औषधीय जगत में इसे संजीवनी के रूप में भी जाना जाता है. एलोवेरा की कई प्रजातियां होती हैं, लेकिन इनमें से प्रथम पांच प्रजातियां ही मानव शरीर के लिए उपयोगी मानी जाती है. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में इसे ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है. (रिपोर्ट: काजल मनोहर/जयपुर)