सोने से कम नहीं है हिमालय की ये जड़ी-बूटी…कीमत 50 लाख/किलो!
Share News
Keeda jadi benefits : बाजार में इस जड़ी-बूटी की कीमत करीब 50 लाख रुपये किलो है. इस बेशकीमती जड़ी बूटी को कैटरपिलर फंगस और ‘हिमालयन वियाग्रा’ के नाम से भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल से लीवर की बीमारियों से लेकर कैंसर तक के इलाज में किया जाता है.